Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

Vaigra ke fayde hindi |
क्या है वियाग्रा
वियाग्रा कैसे काम करती है
कब और कितना लें वियाग्रा
वियाग्रा लेने के नुकसान
वियाग्रा के साइड-इफेक्ट
किन लोगो को इस्तेमाल करनी चाहिए वियाग्रा
किन लोगो को नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए वियाग्रा
क्या है वियाग्रा :-
वियाग्रा एक दवा का नाम है । वियाग्रा नीले रंग की छोटी सी आकार की एक गोली है । जिसे शुरू में हाई ब्लड प्रेशर और एनज़ाइना पेक्टोरिस के इलाज के लिए बनाया गया था। पर अब यह दवा इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी को दूर करने इस्तेमाल की जाती है । यह नपुंसकता की परेशानी का इलाज़ करने के लिए काम में ली जाती है । वियाग्रा का इस्तेमाल दुनियाभर में पुरुषों के द्वारा सबसे अधिक किया जाता है । वियाग्रा कुछ नहीं सिल्डेनाफिल साइट्रेट (Sildenafil Citrate) ही है। इसे देसी वायग्रा के नाम से जाना जाता है। सिल्डेनाफिल साइट्रेट टेबलेट्स को हिन्दी में देशी वियाग्रा के नाम से ज्यादा जाना जाता है ।
वियाग्रा कैसे काम करती है :-
वियाग्रा में सिल्डेनाफ़िल नाम का सक्रिय तत्व शरीर की रक्त वाहिकाओं में माँसपेशियों को आराम देता है, जिससे शरीर के कुछ क्षेत्रों जैसे लिंग में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह बेहतर रक्त प्रवाह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित पुरुषों को स्वस्थ और लंबे समय तक सेक्स के दौरान बनाए रखने में मदद करता है, जिससे सेक्स की क्षमता बढ़ती है।हालाँकि, यह गोली तभी काम करती है जब आपकी सेक्स करने कि इच्छा हो । इसके लेने के बाद शरीर में खून का संचार बढ़ जाता है और ये लिंग के तनाव में मदद करता है।
कब और कितना लें वियाग्रा :-
वियाग्रा पिल्स 50 और 100 मिलीग्राम की खुराक में आती हैं। उपयोगकर्ता को 24 घंटे की समयावधि में अधिकतम एक गोली सेक्स करने से एक घंटे या आधे घंटे पहले लेना चाहिए। वायाग्रा का इस्तेमाल खाने के बाद या बिना खाए किया जा सकता है। अगर आपने पेट भर कर खाना खाया है तो यह असर दिखाने में थोड़ा समय लेगा ।।
वियाग्रा लेने के नुकसान :-
कभी-कभी इसके साइड-इफेक्ट बेहद खतरनाक होते हैं। "इसके इस्तेमाल से इंसान हमेशा के लिए अंधा भी हो सकता है। लोग इस बात को जानते ही नहीं हैं।"
"कभी-कभी इसके इस्तेमाल से इरेक्शन लंबे समय तक रहता है, जो ठीक नहीं होता है। ऐसे में ये संभव है कि इरेक्शन की समस्या जीवनभर के लिए हो जाए।"
वियाग्रा के साइड-इफेक्ट :-
सिरदर्द
चक्कर आना
सांस की समस्या, घुटन, पलक और चेहरे में सूजन
नाक का बंद होना
दृष्टि में कमी आना
गर्मी लगना
जी मिचलाना
सीने में दर्द
दिखना बंद होना
अगर आपको ये परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें
यह भी पढे :- महिलाओ के सेक्स उत्तेजना के लिए वियाग्रा कितनी सही है।
किन लोगो को इस्तेमाल करनी चाहिए वियाग्रा :-
वायाग्रा केवल उन पुरुषों को इस्तेमाल करना चाहिए, जिन्हें नपुंसकता की समस्या होती है। अगर किसी व्यक्ति को थोड़ी सी मेहनत से छाती में दर्द होता हो और उनकी सांस लेने की गति तेज हो जाती हो, तो उन्हें वायाग्रा का इस्तेमाल से नहीं करना चाहिए। नहीं तो इसके परिणाम घातक हो सकते हैं ।
किन लोगो को नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए वियाग्रा :-
जिन लोगों को सीने में दर्द की समस्या रहती है तो उन्हें वायाग्रा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एचआईवी के मरीज़ अगर रिटोनविर नाम की दवा ले रहे हैं तो भी वायाग्रा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
डॉ. G.N " का कहना है कि अगर आपको हार्ट-अटैक या फिर स्ट्रोक हो चुका है तो वायाग्रा का इस्तेमाल ख़तरनाक साबित हो सकता है.
"अगर आप ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हैं या आपको डाइबिटीज है तो भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किडनी की परेशानी है तो बिना डॉक्टरी सलाह के इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
वियाग्रा की 50mg टैबलेट्स से शुरुआत करें।
कभी भी वियाग्रा की डबल डोज न लें।
वियाग्रा टैबलेट को हर दिन खाने से बचें।
वियाग्रा का शराब के साथ सेवन न करें।
NOTE - इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर के सलाह के ना करें ।
नहीं तो कभी कभी इसके परिणाम बहुत घातक हो सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें