Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

चित्र
  Karwa Chauth 2022 Date :-   करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाने वाला पर्व है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह पर्व सौभाग्यवती स्त्रियाँ मनाती हैं।  करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. Karwa chout varat 2022 Karwa Chauth 2022:  हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है. करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं.इस साल करवा चौथ पर शुक्र अस्त होने का प्रभाव है। इसलिए कहा जा रहा है कि पहली बार करवा चौथ रखने वाली महिलाएं इस बार से शुरुआत न करें। क्योंकि यह शुभ नहीं माना जा जा रहगा है । Karwa Chauth varat 2022 Kab hai : हिंदू पंचांग की गणना के अनुसा...

Karela, khane ke fayde -करेला खाने के फायदे, करेला खाने से मधुमेह, और लिवर कि बीमारी और त्वचा रोग से बचा जा सकता है :( Benfit of eating karela )

Karela khane ke fayde, karela khane ke fade in hindi
Karela khane ke fayde

       Benfit of eating karela

 करेला स्वास्थ्य के लिए अमृत है ।भले ही कुछ लोग करेले के नाम से और करेला खाने से चिढते हो लेकिन अगर वह लोग करेले के फायदे के बारे मे जान जाए तो करेला का सेवन ज़रूर शुरू कर देंगे ।करेले में प्रचूर मात्रा में विटामिन A, B और C पाए जाते हैं। इसके अलावा कैरोटीन, बीटाकैरोटीन, लूटीन, आइरन, जिंक, पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे फ्लावोन्वाइड भी पाए जाते हैं जो सेहत के लिए जरूरी है। करेला इम्यूनिटी बढ़ाता है साथ ही मधुमेह की बीमारी में भी फायदेमंद है। करेला ना सिर्फ पेट के लिए फायदेमंद है बल्कि ये स्किन के रोग में भी फायदेमंद है। करेले में फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो कफ, कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। अगर भूख नहीं लगती तो करेले का सेवन करें ।

आइए जानते हैं सेहत के लिए करेले के कौन-कौन से फायदे हैं।


• ब्लड शुगर लेबल कम करने मे सहायक.

• कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के गुण .

• लिवर को रखता है साफ.

• स्किन सम्बन्धित रोगो के लिए है फायदेमंद .

• मोटापा कम करता है .

• सिरदर्द दूर करता है .

• घाव ठीक करता है .

• करेले के प्रयोग से दाद का इलाज .


ब्लड शुगर लेबल कम करने मे सहायक :- 

मधुमेह रोगियों के लिए करेला किसी वरदान से कम नहीं  है इसमें इंसुलिन जैसा प्रोटीन होता है जिसे पॉलीपेप्टाइड पी कहा जाता है. इसके साथ ही ये डायबिटीज के ब्लड शुगर लेवल को कम करता है. ये नेचुरल तरीके से आपके डायबिटीज को कम करता है ।

कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के गुण :-

करेला इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है और एलर्जी और संक्रमण को रोकता है. इसके नियमित सेवन से कैंसर का खतरा कम हो सकता है।

लिवर को रखता है साफ :-

करेले का सेवन  आपकी आंतो को साफ करता है, क्यों कि करेले में मोमोर्डिका चाररेंटिया नामक एक तत्व पाया जाता है, ये एक एंटीऑक्सीडेंट है जो लिवर को मजबूत करके लिवर डैमेज से सुरक्षा प्रदान करता है, तथा समय समय पर लिवर कि सफाई भी करता है ।

स्किन सम्बन्धित रोगो के लिए है फायदेमंद :- 

करेले के सेवन से रक्त साफ होता हैं इससे त्वचा के रोग ठीक होते हैं | करेले से पाचन क्रिया ठीक होती हैं इस कारण भी चेहरे पर मुंहासे जैसे रोग नहीं होते | करेले में पानी की अधिक मात्रा होने के कारण यह पेट साफ़ करने में सहायक होते हैं जिससे चर्म रोग नहीं होते | करेले की पत्तियों में भी विशेष गुण होते हैं इसके लेप से कई दाग धब्बे ठीक होते हैं |

मोटापा कम करे :-

 करेले  में एंटीऑक्सीडेंट बहुत अधिक होते हैं इसलिए ये शरीर के हानिकारक एवम जहरीले तत्वों को मल मूत्र के जरिये शरीर से बाहर निकालता हैं | इसके लिए करेले  के रस में कुछ बूंद नींबू की मिलाकर सुबह के वक्त लिया जाता हैं |यह शरीर के मेटाबोलिज्म को बढ़ाता हैं इससे उपापचय की क्रिया दुरुस्त होती हैं जो पाचन तंत्र को सामान्य करती हैं यही कारण हैं कि इससे वजन नियंत्रित रहता हैं |

यह भी पढे :- 45 साल की उम्र में खुद को कैसे रखे स्वस्थ

सिरदर्द दूर करता है :- 

करेले की ताजी पत्तियों को पीस कर माथे पर लगाने से सिरदर्द से आराम मिलता है.

घाव ठीक करता :-

घाव पर करेले के जड़ को पीस कर लगाने से घाव पक जाता है और मवाद भी निकल जाता है. इससे घाव जल्दी ठीक हो जाता है.

करेले के प्रयोग से दाद का इलाज :- 

करेले का प्रयोग कर दाद का इलाज किया जा सकता है । ताज़ा करेले के पत्ते को पिस के दाद वाले जगह पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है।

Note -  लो ब्लड शुगर वाले रोगियों को और ब बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।


करेले के अनगिनत फायदे है । अगर आपक करेला नहीं खाते है तो आज से हि खाना शुरू कर दे । कुछ चीजे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खाना जरूरी है । बाकी हम लोग स्वाद के लिए हरदम कुछ न कुछ खाते ही रहते है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

धनतेरस ( Dhanteras 2021) - इस बार धनतेरस पर बन रहा है शुभ संयोग, करें ये उपाय होंगे धन के देवता धनवंतरी खुश (2021 Dhanteras)

9th day नवरात्री 2021: महानवमी के दिन होती है माँ सिद्धिदात्री पूजा , कन्या पूजन का बिधान भी नवमी के दीन हि, पढ़ें क्या, है माँ कि पूजा बिधि और कन्या पूजन बिधि

Vaigra for female : महिलाओ का वियाग्रा - क्या है इसके खाने के फायदे और नुकसान