Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

Bussines idea
Goats farming |
Village bussines idea : अगर आप भी बेरोजगार है और गांव मे अपना रोजगार ( Own Bussiness ) करके हर महीने चाहते हैं 1 से 1.50 लाख तक की कमाई करना तो शुरू करें बकरी सरकार [Gorvnment ] देगी सब्सिडी । हर तरह से आपको सरकारी सहायता मिलेगी, जिस से कि आप इस। रोजगार को चालू कर सको, बस जरूरत है आपको थोड़ी सी जानकारी कि जो यहाँ आपको आराम से मिल जाएगी ।
अगर आप अपना कारोबार ग्रामीण स्तर पर शुरू करना (Start your own Business in village ) चाहते हैं तो आज हम आपको बकरी पालन योजना ( Goat business idea) के बारे में बता रहे हैं. जिसे शुरू करके आप हर महीने 1 से 1.50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं बकरी पालन (Goat farming business) के व्यवसाय के बारे मे, बकरी पालन व्यवसाय योजना एक बहुत ही लाभदायक कारोबार (Profitable business) है और भारत में लोग बकरी पालन (goat rearing) के कारोबार से मोटी रकम कमा (money earn ) रहे हैं.
इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि वर्तमान मे इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. बकरी फार्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं. बकरी पालन के लिए सरकार भी आपका साथ देती है , इसके लिए बहुत सस्ती दर पे लोन उपलव्ध है , जिसे लेकर आप अपना काम शुरू कर सकते है ।
बकरी को पालने के लिए अलग से किसी आश्रय स्थल की आश्यकता नहीं पड़ती। उन्हें अपने घर पर ही रखते हैं। बड़े पैमाने पर यदि बकरी पालन का कार्य किया जाए, तब उसके लिए अलग से बाड़ा बनाने की आवश्यकता पड़ती है। पहाड़ी क्षेत्र में अधिकतर लोग खेती किसानी के साथ बकरी पालन का कार्य करते हैं। ऐसी स्थिति में ये बकरियां खेतों और जंगलों में घूम-फिर कर अपना भोजन आसानी से प्राप्त कर लेती है। अतः इनके लिए अलग से दाना-भूसा आदि की व्यवस्था बहुत कम मात्रा में करनी पड़ती है।
देशी बकरियों के अलावा यदि बरबरी, जमुनापारी इत्यादि नस्ल की बकरियां होंगी तो उनके लिए दाना, भूसी, चारा की व्यवस्था करनी पड़ती है, पर वह भी सस्ते में हो जाता है। दो से पांच बकरी तक एक परिवार बिना किसी अतिरिक्त व्यवस्था के आसानी से पाल लेता है। घर की महिलाएं बकरी की देख-रेख करती हैं और खाने के बाद बचे जूठन से इनके भूसा की सानी कर दी जाती है। बकरियों के रहने के लिए साफ-सुथरी एवं सूखी जगह की आवश्यकता होती है। बकरियां दिन भर खेतों पहाड़ों मे चर के अपना पेट भार लेती है।इसलिए इनके पीछे बहुत कम खर्च आता है। और यह एक बहुत बढ़िया मुनाफे वाला (bussines) है ।
भारतीय बकरियों कि प्रमुख नस्ले -( types of indian goats breeds )
भारत में लगभग 21 मुख्य बकरियों की नस्लें पाई जाती है.
जमुनापारी, सूरती, जखराना, बरबरी और बीटल,जमुनापारी, सूरती, जखराना, बरबरी और बीटल,जमुनापारी, सूरती, जखराना, बरबरी और बीटल।
राज्य सरकार देगी सब्सिडी - ( state governments subsidy will provide )
इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हर राज्य कि सरकार ( State governments ) पशुपालकों को अपने हिसाब से सब्सिडी दे रही है. भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं.( NABARD ) आपको बकरी पालन के लिए लोन देता है. जहाँ आप लोन ( loan ) के लिए ( apply ) कर सकते है। और कुछ Documents जमा करने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है ।
बकरी पालन है लाभकारी बिजनेस - ( Goat farming is frofited business idea )
बता दें, कि गोट फार्म योजना यानी (Bakri Palan Yojana) में मुनाफा ही मुनाफा है. यह योजना उन किसानों के लिए अधिक लाभकरी है, जो गांवों में रहकर महंगी गाय या भैंस खरीद नहीं सकते. ऐसे किसानों के लिए बकरी पालन योजना न केवल रोजगार की गारंटी है, बल्कि कम पूंजी में अधिक मुनाफा देने वाली योजना भी है. जिसे आप अपने गांव घर से आसानी से शुरू कर सकते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें