Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

चित्र
  Karwa Chauth 2022 Date :-   करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाने वाला पर्व है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह पर्व सौभाग्यवती स्त्रियाँ मनाती हैं।  करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. Karwa chout varat 2022 Karwa Chauth 2022:  हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है. करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं.इस साल करवा चौथ पर शुक्र अस्त होने का प्रभाव है। इसलिए कहा जा रहा है कि पहली बार करवा चौथ रखने वाली महिलाएं इस बार से शुरुआत न करें। क्योंकि यह शुभ नहीं माना जा जा रहगा है । Karwa Chauth varat 2022 Kab hai : हिंदू पंचांग की गणना के अनुसा...

how creat new Gmail account in hindi - नया Gmail account : कैसे बनाये

Gmail

how creat new Gmail account in hindi - New Gmail Account kaise banaye

आज समय मे  ईमेल हर उस इन्शान कि जरूरत  बन चुका है जो जो internet यूज़ करना चाहता है या फिर उसके पास Android फोन है ,क्यूँ कि बिना Gamil id या फिर कहे कि Google id के बिना आपका android फोन  बेकार है । यहाँ तक कहीं भी आप जाओ चाहे वह नौकरी हो bussines हो किसी social side पर आइडी आइडी बनाना हो ,जैसे कि ,Facebook, instagram, twitter,हर जगह आपको इसकी जरूरत पड़ेगी । यहाँ तक कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो ,या फिर टिकट बुक करनी हो हर जगह आपको ईमेल आइडी कि जरूरत पड़ती है ,कोई भी सरकारी नौकरी हो या कोई सरकारी कार्य हो हो गैर सरकारी कार्य हो हो आपको हर जगह ईमेल आइडी कि जरूरत पड़ती है ।


how creat new Gmail account in hindi - New Gmail Account kaise banaye

आप, और भी sides पर ईमेल आइडी बना सकते है
जैसे - yahoo mail, hotmail, rediff mail, outlook, etc, लेकिन इन सबके मामले मे सबसे ज्यादा features आपको gmail मे मिलता है । 
तो आईये जानते  है विस्तार से  कि आप  अपना gmail id कैसे बनाये अपने phone, laptop, या फिर pc मे, और साथ हि साथ जानेगे कि email कैसे भेजे और  gmail मे क्या क्या fetures मिलते है ,तो चलिए जानते है gmail gmail account कैसे बनाये ।

Creat new google account -  

Gmail account बनाये - अब आप अपने लैपटॉप , कंप्यूटर या फिर मोबाइल के browser मे जाईये, जो भी broswer आप इस्तेमाल करते हो,और उसमें Google को ओपन कीजिए




2 - अब उसमें  ''Gmail'' लिख के सर्च किजिये ,और जो page खुले उसके पहले ऑप्शन पे क्लिक किजिये । 



3 - अब Create Account पर क्लिक करके For myself सेलेक्ट करें. क्यूँ कि आप अपने लिए id बना रहे है  ।

4 - अब आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा उसमे सबसे पहले अपना First name और Last name डालें ।



5 -अब आप को अपना username बनाना है,तो आप अपने नाम का username बना सकते है या फिर किसी और नाम से भी भी बना सकते है, अगर वह username पहले से कोई इस्तेमाल कर रहा है तो नीचे आपको कुछ  username के list मिल जाएँगे उनमे से कोई एक को आप select करके अपना username बना सकते है। और हा उस username को कहीं लिख ज़रूर ले , नहीं तो बहुत सारे लोग भूल जाते है ।

6 - अब बारी है  एक मजबूत  Password  बनाने कि जिस से कि आप अपने gmail  account को सुरक्षित रख सके . पासवर्ड बनाने के लिए  कुछ अंग्रेजी अक्षर जैसे,(abc), कुछ अंक  कुछ चिन्ह symbol जैसे, (@#$%)  जरुर होने चाहिए जिससे कि आपका password मजबूत हो, फिर Next पर क्लिक करें ।


7 - अब बारी आती है gmail account को verify करने कि ,तो  इसके लिए  एक Mobile Number से Verify कराना होगा, अब आप  बॉक्स में मोबाइल नंबर डालें और Next पर क्लिक करें। 



8 - अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उसपे आपको एक  (OTP) One Time Password आएगा उसे डाल कर Verify कर ले ।



9 - अब बारी आती है आपको अपना फ़ोन नंबर जोड़ने कि जो optional है, अगर आप चाहते है जोड़ना तो जोड़े नहीं तो skip कर दे . लेकिन phone number जोड़ने का एक फायदा रहता है कि अगर आप कभी अपना password भूल गए तो उस नंबर से आसानी से password, को रिकवर कर सकते है ।



10 - Recovery Email Address अगर आप के पास पहले से कोई  कोई और Email अकाउंट हो तो उसे डाल दे , अगर नहीं है तो skip कर दे, क्यूँ ये optional होता है. अब आपको अपना  जन्मतिथि और जेंडर डालना है. और  फिर Next पर क्लिक करें ।


उसके बाद  
Yes I'm in पर क्लिक करें.

अब आपके सामने  Privacy and Terms का option  खुलेगा , अगर आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है या फिर उसे बिना पढ़े accept करने के लिए  I agree पर click करें.


अब आपका 
Gmail अकाउंट खुल चुका है ।


आप लोगो ने ये तो समझ लिया कि Gmail  id कैसे बनाये , लेकिन सबसे जरूरी है इसके सारे options को समझना, ताकि आप mail भेज सको , मेल को पढ़ सको, delet कर सके, इसके लिए आप लोगों को Gmail के सारे fetures को समझना पड़ेगा, तो आईये समझते है Email के fetures क्या- क्या है ।


How to send email - [ किसी को Email कैसे भेजे ]

अब आपका Gmail Account बन गया है , और आप किसी को Email भेजना चाहते हो तो कैसे भेजेंगे , आप अपने email को खोलेंगे ,उसके बाद Compose के option पर click करेंगे , अब जो page खुल के आयेगा उसमें ,सबसे पहले from लिखा होग जिसमें आपका eamil id लिखा होगा, नीचे To का option होगा उसमें आप जिसे email करना है उसकी email id डालेंगे , उसके बाद subject मे आप किस बारे मे email करना चाहते है , उसकी heading लिखेंगे , फिर नीचे Compose email मे जो भी लिखना चाहते है लिख के Send के बटन पर click कर देंगे आप का email उस ब्यक्ति को कुछ हि second  मिल जाएगा ।

इस option को follow करके आप किसी को भी आसानी से email कर सकते हो ।

Use of email-( Eamil का उपयोग ) -

अगर आप android फोन इस्तेमाल करते है तो आपको अपने गूगल प्ले स्टोर  को loging करने के लिए  जीमेल आइडी कि जरूरत है । अगर आपको youtube को loging करना हो तो भी Gmail id या google id चाहिए, कहीं नौकरी के लिए apply करते है तो वहां आपको Gmail id चाहिए ,और आप अपने gmail आइडी को बहुत सारी जगहों पे इस्तेमाल कर सकते है। अपने जरूरत के अनुसार, लेकिन हा किसी भी फालतू कि websites पर अपने Email id को ना इस्तेमाल करें , क्यूँ इस तरह से बहुत सारे फालतू email आते है जिनसे आपका कोई मतलब नहीं होता है , अपने  Email id के password को किसी को न बताये ।

कुछ जरूरी optoin  होते हैं जीमेल में जिसके बारे में आप लोगो को जानना बहुत जरूरी है । तो आइए जानते हैं वह कौन से जरूरी ऑप्शन है इसके बारे में अपनों को जानना चाहिए ।

Gmail Important option [ Gmail मे जरूरी ऑप्शन्स ]

1 - Inbox - किसी के द्वारा भेजा हुआ ईमेल आपके inbox मे आता है जिसे आप ओपन करके पढ़ सकते है, और साथ हि साथ अगर चाहे तो उसको repley भी कर सकते है 

2 -  starred - इस option मे अगर कोई ईमेल आपके लिए बहुत जरूरी है ,Mail में स्टार ⭐ को क्लिक कर के आप उसे यहाँ पर सेव कर सकते हैं. ऐसा करने से अगर आप कभी email delet कर रहे है तो यह आपको indicet करेगा कि आपको इस mail को delet नहीं करना है।

3 - Draft - Draft का फायदा आपको ये होता है आप कभी eamil लिख रहे हो , और किसी कारण बस आप mail send नहीं कर पाये और आपका laptop या pc या फिर फोन बंद हो गया तो आपने जितना mail लिखा होगा ओ सारा का सारा draft मे सेव हो जाएगा ,और फिर जब आप चाहो उसको ओपन करके mail complete करके सेंड कर सकते हो ।

4 - search in email - अगर आपके पास बहुत बहुत ज्यादा mail हो और आप किसी मेल को ढूढना चाहते है तो सर्च मे  जाके आसानी से ढूंढ सकते है ।

5 - Sent - sent मे आपके ओ सारे email  save होते है जो आप दूसरों को भेजते है, अगर आपको कभी जरूरत पड़े तो आप sent option मे जाकर उस मेल को देख सकते हो

6 - Outbox -  outbox मे ओ mail सेव होते जो किसी कारण बस send नहीं हो पाते है जैसे network error या फिर कुछ और कारण से ओ mail outbox मे save हो जाते है आप चाहे तो दुबारा उसे send कर सकते है ।

7 - All mail  - भेजे और प्राप्त किये सारे email आपको All mail मे मिल जाएँगे ,चाहे ओ प्रमोशन मेल हो, soicel mail हो ।

8 - Trash Bin -  यहाँ से आप delet किये हुए सारे mail को रिकवर कर सकते है मतलब पुनः प्राप्त कर सकते है अगर आप् अपना  email यहाँ से दे delet कर देते है तो आपके पास email रिकवर करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा ।

9 - Setting - setting के ऑप्शन मे आप जाके आप और भी Gmail अकाउंट को जोड़ सकते है, अपने थीम को change कर सकते है,notification को चेन्ज कर सकते है और भी बहुत सारे ऑप्शन है जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से बदल सकते है।

Gmail is free service by google : Gmail एक फ्री सर्विस है 

Gmail  एक फ्री सर्विस है जो गूगल के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है यह एकदम फ्री है जिसपे अकाउंट बनने के बाद आप उसका उपयोग बहुत सारी जगहों पर कर सकते है। आप अपने फोन के Contacts number यहाँ save करके रख सकते हो, Google drive मे आप अपने फोटो रख सकते हो , और भी बहुत कुछ आप एक gmail account बना के कर पाओगे।
gmail अकाउंट बनने के बाद आपका Google Account खुद से बन जाता है, जब आप gmail को log in करते  है तो साथ मे आपके google के और सारे उत्पाद log in कर सकते है ।


जैसे- Google playe store,You tube, google drive, google photos,Blogger,slide sheets,google के द्वारा उपलब्ध और सारी सेवाओ का लाभ ले सकेंगे।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

धनतेरस ( Dhanteras 2021) - इस बार धनतेरस पर बन रहा है शुभ संयोग, करें ये उपाय होंगे धन के देवता धनवंतरी खुश (2021 Dhanteras)

9th day नवरात्री 2021: महानवमी के दिन होती है माँ सिद्धिदात्री पूजा , कन्या पूजन का बिधान भी नवमी के दीन हि, पढ़ें क्या, है माँ कि पूजा बिधि और कन्या पूजन बिधि

Vaigra for female : महिलाओ का वियाग्रा - क्या है इसके खाने के फायदे और नुकसान