Bussiness ideas 2022
21 Business ideas in low investment in 2022 (Hindi) 2022 मे कम पूँजी वाले नए बिज़नेस आइडियाज-
 |
21 Business ideas in low investment in 2022 (Hindi) 2022 |
Business Ideas 2022 - नमस्कार दोस्तो- अगर आप भी चाहते है कि कम खर्चे मे आपका अपना खुद का Bussiness हो तो , हम आपके लिए लेके आए कुछ धांसू bussiness ideas जो आप गॉन्व हो या शहर कहीं से भी कम लागत मे चालू करके कमाई कर सकते है । आज के दौर मे पैसा कमाना और पैसे के जरूरत हर किसी को है, क्यूँ कि बिना पैसे के इस महंगाई मे जीना मुश्किल हो जाएगा, और जो आज के समय बर्तमान दौर मे या फिर कहे कि corona काल के दौर मे जो लोगों कि बेरोजगारी बढ़ी है,उस से हर कोई परेशान है, और corona का दौर कब खत्म होगा इसका कोई भरोषा नहीं , इस लिए कम लागत मे खुद का bussiness करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना बहुत जरूरी है ।
Small Business Ideas -
Bussiness शुरू करने से पहले लोगो के पास कुछ परेशानिया होती है ।
जैसे- पैसे की कमी,business की कोई जानकारी ना होना, या फिर शर्म, कि मैं ये काम करूंगा ।
तो यहाँ आपको low invesment यानी कि कम खर्च मे कौन कौन सा business कर सकते है इसकी जानकारी उपल्ब्ध कराई जाएगी।
जहाँ तक business कैसे करें का, क्यूँ कि मेरे पास कोई जानकारी नहीं है, इसका टेंसन लेने की कोई जरूरत नहीं है,कोई भी माँ के पेट से सीख के पैदा नहीं होता,सभी यही सीखते है,अगर आपको बहुत डर है तो आप बाजार मे निकलिए देखिये लोग कैसे काम करते है, दुकानदारों से मिलिए उनसे कुछ जानकारी लेने की कोशिश किजिये । फिर आप खुद का business शुरू किजिये ।
अब बात आती है शर्म की, मैं ये काम कैसे करुँ लोग क्या कहेंगे,लोग क्या कहेंगे अगर आप सोचते है तो आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते ,क्योकि लोगों का काम हि कहना है जिस दिन आप सफल हो जाएँगे कहने वाले लोग ही आप की तारीफ करेंगे । इसलिए लोगों कि चिंता और शर्म छोड़ कर अपना काम किजिये। और अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किजिये ।
तो आईये अब जानते है, की ओ कौन कौन से business है जो आप कम पूजी के साथ चालू कर सकते है ,और अच्छा मुनाफा कमा सकते है ।
2022 Low investment business ideas (Hindi) – कम पूँजी वाले नए बिज़नेस आइडियाज
Small Business Ideas
1 - Grocery shop - ( किराने की दुकान )
किराना कि दुकान जो की हमेशा से कम पूंजी निवेश वाला और अच्छी आमदनी वाला bussiness idea रहा है, किराना कि दुकान खोलना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्यूँ की आप इसको कम पूंजी के साथ चालू करके बहुत अच्छा कमाई कर सकते है, और यह गांव और शहर दोनों जगह चालू किया जा सकता है, अब थोड़ा जल्दी मार्किट मे अपनी पकड़ बनाने के लिए अच्छे क़्वालिटी के सामान ग्राहक को दे और मार्किट रेट से थोड़ा सस्ता दे, इस से आपका bussiness जल्दी सफल हो जाएगा ।
2 - Mobile and mobile accessories shop - ( मोबाइल फोन कि दुकान )
आज के समय मे मोबाइल हर किसी की जरूरत बन चुका है, पूरी दुनिया मे मोबाइल का बाजार बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है, ऐसे मे मोबाइल और उसके पार्ट्स सामान कि दुकान खोलना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है ,मोबाइल accessories मे मोबइल के कवर, इयरफोन, चार्जर,बैटरी,और इससे रिलेटेड बहुत सारे सामान आप बेच सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो ।
3 - General store - ( जनरल स्टोर )
जनरल स्टोर का ऑप्शन बहुत अच्छा है,इसे आप कहीं भी चालू कर सकते है,शहर हो या फिर देहात,इसको शुरू करने के लिए आपको बहुत पूंजी कि जरूरत नहीं है,ये कम पैसों के साथ शुरू करके बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है,और इसको पुरुष और महिला दोनों ही चला सकते है,जनरल स्टोर मे दैनिक उपयोग के सारे सामान बेच सकते है ।
4 - Electronic store - (इलेक्ट्रॉनिक स्टोर )
आप एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर भी खोल सकते है लो बजट मे, जिसमें आप wire , bulb , L E D bub , swich, socket , night bulb , electronic से संबंधित और भी बहुत सारे छोटे छोटे आइटम जो डेली इस्तेमाल मे आते है, छोटे आइटम इस लिए कि हमें कम पूजी मे बिज़नेस को चालू करना है, जब आपका बिज़नेस चल जाए तो आप उसको बड़ा कर सकते है, लेकिन उसके लिए आप को पहले अपने आप को बाजार मे स्थापित करने कि और ग्राहक बनाने कि जरूत है,
5 - Breakfast shop - ( नास्ते की दुकान )
इसमें कुछ लोगों को ये लग सकता है कि मैं नास्ते, या यू कहे तो चाय पकौडी कि दुकान करूँगा, लेकिन मैंने खुद देखा है , चाय, पकौडी कि दुकान से शुरू करके standard रेस्टुरेंट तक सफर पूरा करके हुए, इसलिए शुरू मे कम पूंजी के साथ चालू करने वाला सबसे अच्छा और profitable बिज़नेस मे से एक है ।
6 - Tea stall - ( चाय की स्टाल )
अगर बिलकुल कम पैसे से चालू करना चाहते है, आपके पास कोई सपोर्ट नहीं है, और खुद से करना है तो आपका tea stall के साथ जा सकते है, क्यूँ की बिलकुल कम खर्च मे चालू करके , बहुत आगे तक जा सकते है, बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी और चाय मे qwality कि जरूरत है, तो आप भी M.B.A चाय वाला या फिर enginiring चाय वाला बन सकते हो ।
7 - Candal making business ( मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस ) -
मोमबत्ती बनाने का काम आप Small business ideas मे से एक है, मोमबत्ती बनाने का कम आप अपने घर से शुरू कर सकते है, मोमबत्ती का उपयोग आज के समय मे हर घर मे है, ऐसा नहीं है कि केवल दीपावली,जन्मदिन पार्टी ,मे ही होता है, और समय पर भी इसका उपयोग होता है, इसकी जरूरत हर समय है, low invesment, के हिसाब से ये भी एक अच्छा bussiness हो सकता है ।
8 - Vegetables shop - ( सब्जी की दुकान )
आज के समय मे सब्जी कि जरूरत हर परिवार को है ,चाहे ओ गरीब हो आमिर हो, सबको अपने व्यव्स्था के हिसाब से जरूरत है ,और ये हमेशा रहेगी, तो आप चाहे तो सब्जी बेचने का Holsale या retail मे business कर सकते है, यह एक अच्छा मुनाफा वाला business idea है ।
9 - Fruit and juce shop - ( फल और जूस कि दुकान )
Low investment Bussiness, के तौर पे आप फल और जूस की दुकान खोल सकते है, क्यूँ कि फल कि जरूरत हर परिवार को है, और इसमें अच्छा मुनाफा भी है ,और आप छोटे lavel पर इसको शुरू करके बड़े level तक ले जा सकते है ये आपके मेहनत पर निर्भर करता है ।
10 - Coaching center - ( कोचीनग सेंटर )
अगर आप पढ़े लिखें है , ये तो आप coching center खोल के उसमें आप के आप जिस् भी विषय की जानकारी या जिस कक्षा के student को पढ़ाने मे आप सक्षम को आप इसको शुरू कर सकते है, स्कूल के बाद भी parentes अपने बच्चों, को coching के लिए भेजता है, या कोई techer हायर करता है जो उनके बच्चों को घर पे आके पढ़ा सके तो , ये बिज़नेस भी कम पूजी या बिना पूंजी के भी आप शुरू कर सकते है ।
11 - Photo studio business - ( फोटो स्टूडियो बिज़नेस )
फोटो स्टूडियो खोलना भी एक बेहतर business idea है, क्यूँ कि चाहे कितना भी मोबाइल का कैमरा बढ़िया क्यूँ न आ जाये , उस फोटो अगर को print आउट लेके फ्रेमिंग करवाना हो , तो लॉगो को स्टूडियो जाना ही है, फोटो कॉपी करवानी है तो स्टूडियो, बाकी शादी , बिबाह, बर्थडे पार्टी , आदी समारोह मे , बुकिंग के माध्य्म से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, इसको शुरू करने के लिए एक अच्छा सा camera , एक computer , एक printer , से आप अपना busines start कर सकते है ।
12 - Travel Agency - ( ट्रैवेल एजेंसी )
आज के समय मे हर को आराम चाहता है , अगर कोई दूसरे शहर मे घूमने जाता है तो वह आराम से घूमना और भीड़ भाड़ से बेचने चाहता है , जिसके लिए लोग ट्रेवल एजेंसी का रुख करते है, होटल बुकिंग से लेकर गाड़ी बुकिंग के लिए ,अगर आपके पास घूमने वाली जगहों के बारे मे अच्छा जानकारी है तो आप उस इस बिज़नेस मे अच्छा पैसा कमा सकते है ।
ट्रैवेल एजेंसी के लिए आप को कुछ certificate कि जरूरत पड़ेगी , और एक well mentain ऑफिस कि जरूरत होगी ।
13 - Milk Business ( दूध का बिज़नेस )
अगर आपके घर में गाय, भैंस है तो आप अपना दूध बेचने का काम शुरू कर सकते हैं और नहीं भी है तो आपको 40 से 50 हजार रुपए का निवेश कर के अपना पशु खरीद कर इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं. और आमदनी बढ़ने पर पशुओ कि संख्या बढाकर इसमें आप कंपनियों के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट कर दूध बेच सकते हैं.
14 - Minral water business ( मिनरल वाटर बिज़नेस )
आप छोटे निवेश से भी एक सफल व्यापार को खड़ा कर सकते हैं। यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं,आज महानगरों से लेकर गांव तक मे कोई भी नल या टोटी से आने वाले पानी को कोई भी पीना पसंद नहीं करता है। इस कारण वहां पर मिनरल वॉटर की काफी मांग है। ऐसे में आप मिनरल वॉटर को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं ।इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 4 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको लगभग 1000 से 1500 स्क्वायर फुट में प्लांट को लगाना है। अगर आपका प्लांट हर घंटे 1 हजार लीटर पानी प्रति घंटे देता है, तो आप आसानी से 30 से लेकर 50 हजार रुपये की कमाई हर महीने कर सकते हैं।
15 - Building Materials ( बिल्डिंग मेटेरियल बिज़नेस )
दुनिया मे हर किसी को अपना घर चाहिए अगर नहीं है उसको अपना खुद का घर बनाने का सपना ज़रूर है, और उसको बनाने के लिए जी जान से मेहनत करता है , और घर बनाने कि बात आएगी तो, बालू ,मोरंग,cement, सरिया , इन सब चीजों जरूरत है ,और मार्किट मे इसका भरपूर डिमांड है , इसको आप गॉन्व से लेके शहर तक कहीं भी खोल सकते है, इसको शुरू करने के लिए जगह कि जरूरत पड़ेगी ,जा आप मोरंग,गिट्टी,सरिया को store करने के लिए खाली जगह कि जरूरत पड़ेगी ,और सीमेंट के लिए रूम कि अवश्यक्ता पड़ेगी ,इस बिज़नेस को आप 5 से 6 लाख रुपए के निवेश के साथ शुरू कर सकते है ।
16 - Footware business ( फुटवियर बिज़नेस )
Footwear business मतलब जूते, चप्पल का बिज़नेस , कम लागत मे आप इस बिज़नेस को कर सकते है, इसे आप शहर हो या देहात कहीं भी शुरू कर सकते है, male, female, से लेकर बच्चों तक के जूते चप्पल आप बेच सकते है, समय के हिसाब से इसका उपयोग दिन पे दीन बढ़ना ही है, क्यूँ फैसन के दौर मे इसके डिमांड भी बढे है, इस बिज़नेस को चालू करने के लिए आपको एक रूम कि जरूरत पड़ेगी, इसे आप 1 लाख रुपये के पूजी के साथ शुरू कर सकते है ।
17 - Paper bag making business - ( पेपर बैग बनाने का व्यवसाय )
पेपर बैग बनाने का बिज़नेस भी एक अच्छे मुनाफे वाला बिज़नेस है, क्यूँ अब भारत सरकार भी पन्नी इस्तेमाल को रोकने के लिए तरह तरह के प्रचार कर रही और पेपर बैग को इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक कर रही है ,और ज्यादा तर जगहों पे पेपर बैग्स के इस्तेमाल होने लगे है, इस लिए यह लम्बे समय तक चलने वाला बिज़नेस है, कम पूंजी निवेश के साथ आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है,
18 - Namkeen making business - ( नमकीन बनाने का बिज़नेस ) -
आज के समय मे नमकीन खाना किसे पसंद नहीं,हर किसी के घर मे नमकीन मिल जाएँगे , तरह तरह के फ्लेवर और टेस्ट के साथ मार्किट मे नमकीन उपलब्ध है ,हर बड़े से लेकर छोटे शहरों में यह व्यवसाय बहूत चलता है। देशों में भी भुजिया, चना-चूर और दाल के महीने जैसे उत्पाद प्रसिद्ध हैं । इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को 50 से 60 हजार रूपये के लागत के शुरू कर सकते है, इस कुछ खास बातों का धयान रखना जरूरी है कि क्वालिटी और टेस्ट बढ़िया हो , तो आप जल्दी मार्किट मे अपनी पकड़ बना पाओगे ।
19 - Jewel Making ( ज्वेलरी बनाना )
आज के समय में सोने की ज्वेलरी पहनना हर किसी के लिए सम्भव नहीं है इसलिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी का जमाना है जिसके चलते लोगों को नए-नए डिजाइन चाहिए होते है। अगर आपके पास ऐसे कुछ आइडियाज हैं जिनको लेकर आप नई डिजाइन की ज्वेलरी बना सकते हैं तो कम इन्वेस्टमेंट में आप ज्वैलरी मेकिंग का काम कर सकते हैं। जिसकी बाजार मे बहुत डिमांड है ।
20 - Insurance agent - ( इंश्योरेंस एजेंट )
इंश्योरेंस एजेंट बनकर आप अच्छा कमीशन कमा सकते है आज के दौर में इंश्योरेंस लोगों की बहुत बड़ी जरूरत बन गया है ऐसे में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनीज है जो अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को इंश्योरेंस करवाने के लिए एजेंट रखती हैं। तो आप एजेंट बंद कर खुद की इंश्योरेंस एजेंसी शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको कोई भी लागत नहीं लगानी पड़ती, बल्कि जितने इंश्योरेंस आपकी तरफ से कंपनी को मिलेंगे उतनी कमीशन आपको मिलेगी ।
21 - Icecream parlour - ( आइसक्रीम पार्लर )
आज के समय मे हर मौसम मे लोग icecream खाना पसंद करते है चाहे वह गर्मी हो बरसात हो या फिर सर्दी का मौसम ज्यादातर लोग रात का खाना खाने के बाद Icecream खाने के लिए परिवार के घर से निकलते है , और बाकी अन्य समय मे भी icecream खाने वालोंं कि कमी नहीं है , तो आप कम पूजी के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें