SARKARI NAUKARI
UP Police Recruitment, UPP Workshop Staff Online Form 2022 , यूपी पुलिस UPP वर्कशॉप स्टाफ ऑनलाइन फॉर्म 2022 ,जानें आवेदन से लेकर परीक्षा तक की पूरी डिटेल
यूपी पुलिस UPP वर्कशॉप स्टाफ ऑनलाइन फॉर्म 2022 ,UP Police Workshop Staff in Radio Cadre Online Form 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने उत्तर प्रदेश पुलिस यूपीपी रेडियो संवर्ग में वर्कशॉप स्टाफ 10वीं पास/आईटीआई भर्ती के पदों पर सीधी भर्ती जारी की है - नये वर्ष में युवाओं को उप्र पुलिस में भर्ती होने का एक और अवसर मिलेगा। दारोगा भर्ती की परीक्षा संपन्न कराने के बाद उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में कुल
2430 पदों पर जल्द भर्ती होगी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो संवर्ग में भर्ती-
2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 20 जनवरी से अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे और 28 जनवरी तक आवेदन शुल्क व आवेदन पत्र आनलाइन जमा किया जा सकेगा। भर्ती बोर्ड ने आवेदन शुल्क
400 रुपये निर्धारित किया है।
भर्ती बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के कुल
936 पदों पर भर्ती होगी। इनमें प्रधान परिचालक के
828 व प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के
108 पद शामिल हैं। इसके अलावा सहायक परिचालक के कुल
1374 व कर्मशाला कर्मचारी के कुल
120 पदों पर भर्ती होगी। डीजी का कहना है कि सभी पदों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिकों के लिए पांच प्रतिशत व महिलाओं को 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा। भर्ती उप्र पुलिस रेडियो अधीनस्थ सेवा नियमावली-
2015 के तहत की जायेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व यूपीआइ के माध्यम से ही स्वीकार होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी विज्ञप्ति भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।
आवेदन तिथियाँ
आवेदन शुरू: 20/01/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/02/2022
अंतिम तिथि भुगतान परीक्षा शुल्क: 28/02/2022
कितने अंकों की होगी आनलाइन लिखित परीक्षा :
रेडियो संवर्ग में भर्ती के लिए
400 अंकों की आनलाइन लिखित परीक्षा होगी। जिसमें चार विषयों का प्रश्नपत्र होगा। सामन्य हिंदी, विज्ञान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्याता परीक्षा तथा मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा विषयों के
100-100 अंक होंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
कितने किलोमीटर की होगी दौड़ : आनलाइन लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा होगी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को
4.8 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों को
2.4 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
Hight कितनी चाहिए :
Gen, Obc, Sc के पुरुष वर्ग के अभ्यर्थी के लिए hight
1.68 सेंटीमीटर और छाती
79-85 सेंटीमीटर
ST, पुरुष बर्ग के लिए hight
160 सेंटीमीटर और छाती
77-82 सेंटीमीटर
Gen, Obc, Sc, के महिला वर्ग के अभ्यार्थी के लिए hight
152 सेंटीमीटर और छाती nil
ST, के महिला वर्ग के अभ्यार्थी के लिए hight
147 सेंटीमीटर और छाती Nil
यूपी पुलिस रेडियो कैडर वर्कशॉप स्टाफ 2022 आयु सीमा 01/07/2022 के अनुसार
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष।
अधिकतम आयु: 28 वर्ष।
यूपी पुलिस वर्कशॉप स्टाफ भर्ती 2022 नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।आवेदन शुल्क .
सामान्य / ओबीसी:
400/-
एससी / एसटी:
400/-
सभी श्रेणी महिला:
400/-
ई चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग पर कास्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर् सकते है ।
किसके कितने पद :
प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक) - अनारक्षित श्रेणी के
379 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 92 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के
252 पद, अनुसूचित जाति के
195 व अनुसूचित जनजाति के 18 पद शामिल हैं।
सहायक परिचालक - अनारक्षित श्रेणी के
552 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के
137 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के
370 पद, अनुसूचित जाति के
288 व अनुसूचित जनजाति के 27 पद शामिल हैं।
कर्मशाला कर्मचारी - अनारक्षित श्रेणी के 51 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 11 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 32 पद, अनुसूचित जाति के 24 व अनुसूचित जनजाति के दो पद शामिल हैं।
फार्म भरने के लिए यहाँ पर क्लिक करें ।
यूपी पुलिस वर्कशॉप स्टाफ रेडियो कैडर 2022 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
उत्तर प्रदेश पुलिस यूपीपी रेडियो कैडर वर्कशॉप स्टाफ 10वीं पास भर्ती 2022। उम्मीदवार 20/01/2022 से 28/02/2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पुलिस रेडियो कैडर वर्कशॉप स्टाफ मैट्रिक पास भर्ती 2022 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।
कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें - फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो जमा करना होगा। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें