Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

सर्दियों मे अक्सर लोगो के पूरे शरीर कि त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है ,जिसके वजह से शरीर मे खुजली होना, skin पे लाल चक्कते,त्वचा पे रुसी type का हो जाना, तमाम तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन सारी समस्यायों के बचाव के लिए लोग Mostrizure [ Body lotion ] का उपयोग करते है । जिससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेट रहे, और यह बहुत बढ़िया उपाय भी है skin को मुलायम रखने के लिए , वैसे तोआप चाहे तो skin mostrizure ke जगह शुद्ध नारियल का तेल [ pure Coconute Oil ] या फिर जैतून का तेल [ Olive oil ] का भी प्रयोग कर सकते है, ये दोनों तेल भी अच्छे mostrizure है, और इनके कोई side effect भी नहीं होते है ।
अब बात करते है market मे मिलने वाले mostrizure कि, जिसका market मे भरमार है लेकिन क्या सब mostrizure इस्तेमाल करने लायक है कि नहीं ये जानना भी बहुत जरूरी है, क्यूँ कि एक अच्छा mostrizure ही आपके त्वचा को मुलायम और सुरक्षित रख सकता है , गलत mostrizure का चुनाव आपके त्वचा को नुकसान भी पंहुचा सकता है,। तो हम लेकर आए 14 बेस्ट Brands के Moistrizure [ Body lotion ] जो आपकी त्वचा को सर्दियों मे रूखे और बेजान होने से बचाती है ।
2- Nivia Body lotion - निविया बॉडी मिल्क लोशन :
निविया यह दावा करती है कि निविया मिल्क बॉडी लोशन 48 घंटे त्वाचा को नमी प्रदान करती है,इसको डीप नरिशिंग फार्मूला के तहत तैयार किया गया है , और इसमें बादाम के तेल का भी इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को पोषण और नमी देता है , और त्वचा को मुलायम रखता है,त्वचा को मुलायम को मुलायम रखता है, रूखी और बेजान त्वचा के लिए अच्छा साबित हो सकता है ,लम्बे समय तक त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है ।
सर्दी का मौसम आए और भारत मे लोगो के जुवान पे वेसलिन का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता है, Vasline बहुत हि पुराना ब्रांड है, वेसलिन इंटेंसिव केयर बॉडी लोशन को खास करके सर्दियों मे जिनकी त्वचा ज्यादा रूखी और हो जाती है उनको ध्यान मे रखके तैयार किया गया है। त्वचा को लम्बे समय तक मुलायम रखता है । यह क्लिनिकली प्रमाणित है।यह ज्यादा ऑयली नहीं होता है , जिससे त्वचा पे चिपचिपाहट नहीं महसूस होती है।
इस कडी हम वेसलिन के एक और बॉडी लोशन को जोड़ रहे है, जो काफी फेमस है, वेसलिन कोको ग्लो बॉडी लोशन ,इस बॉडी लोशन को बनाने मे , कोको बटर, शी बटर, का इस्तेमाल किया गया है , जो आपकी त्वचा को भरपूर पोषण प्रदान करता है, और सर्दी मे रूखी त्वचा कि समस्या से छुटकारा दिलाता है , ये आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनता है , यह आपकी त्वचा को लम्बे समय तक मुलायम रखता है ।
11 - parachute advansed Body lotion : पैराशूट एडवानसड बॉडी लोशन : पैराशूट नारियल तेल का नाम हर किसी ने सुना होगा, उसकी कम्पनी का यह यह बॉडी लोशन है ,कोकोनट मिल्क से बना हुआ है, यह डीप नरिशिंग फार्मूला पे आता है , यह त्वचा को मुलायम,बनता है,और सर्दी के समय त्वचा के नमी को बनाये रखने मे मदद करता सकता यह आपके त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है।
12 - Nutriglow skin whitening body lotion - न्यूट्री ग्लो स्किन व्हीटनिंग बॉडी लोशन : इस बॉडी लोशन को बनाने मे कम्पनी ने दावा किया है कि यह पूरा शुद्ध आयुर्वेदिक है, इसको बनाने मे कुसी भी केमिकल या मिनिरल आयल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसको बनाने मे पिच मिल्क extract और विटामिन E का प्रयोग किया गया है , जो त्वचा को मुलायम बना के त्वचा को रूखेपन से बचाता है, और त्वचा को पोषण देता है,और त्वचा के नमी को लम्बे समय तक बनाये रखता है ।
13 - Dove body lotion - डव बॉडी लोशन : डव हिंदुस्तान युनिलिवर का ब्रांड है, जो कि बहुत पुराना और विश्वशनीय ब्रांड है, डव बॉडी लव बॉडी लोशन , को बनाने मे यह दावा किया गया है कि यह केमिकल फ्री है, और यह 48 घंटे तक बॉडी को नमी प्रदान कर सकती है तथा यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनती है।
14 - ST,D,vence winter edition body lotion - सेंट डी’वेंस विंटर एडिशन बॉडी लोशन : इस बॉडी लोशन को बादाम तेल,ओलिव आयल,टी ट्री आयल,और शिया बटर के मिश्रण से तैयार किया गया है , इसमें। विटामिन A, B, और E का भी इस्तेमाल किया गया है, जो आपके रूखी और बेजान त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है,यह त्वचा को पोषण प्रदान कर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनता है,तथा त्वचा पर रुखापन होने के कारण होने वाली खुजली से भी छुटकारा दिलाता है ।
ऊपर दिए 14 बॉडी लोशन बेस्ट ब्रांड्स मे से है,आप अपने स्किन टाइप्स के अनुसार इनका चुनाव कर सकती है या सकते है, जरूरत है आपको अपने स्किन टाइप्स को जानना कि आपका स्किन टाइप ऑयली है,या फिर ड्राई उसके अनुसार आप बॉडी लोशन का चुनाव कर सकती है । या फिर कुछ बॉडी लोशन All types स्किन के लिए भी ऊपर दिए हुए बॉडी लोशन मे आपका उनका भी इस्तेमाल कर सकती है ।ऊपर दिये गए सारे बॉडी लोशन female और male दोनों के लिए उपयोगी है ।
NOTE - किसी भी बॉडी लोशन को इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को छोड़ के कहीं भी स्किन पे थोड़ा सा लगाके देख ज़रूर ले कि उसको लगाने से आपको किसी प्रकार कि कोइ समस्या तो नहीं हो रही है, अगर नहीं हो रही तो आप उसका इस्तेमाल कर सकती है , अगर कोई समस्या आ रही हो तो उसका इस्तेमाल बिलकुल न करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें