Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

चित्र
  Karwa Chauth 2022 Date :-   करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाने वाला पर्व है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह पर्व सौभाग्यवती स्त्रियाँ मनाती हैं।  करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. Karwa chout varat 2022 Karwa Chauth 2022:  हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है. करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं.इस साल करवा चौथ पर शुक्र अस्त होने का प्रभाव है। इसलिए कहा जा रहा है कि पहली बार करवा चौथ रखने वाली महिलाएं इस बार से शुरुआत न करें। क्योंकि यह शुभ नहीं माना जा जा रहगा है । Karwa Chauth varat 2022 Kab hai : हिंदू पंचांग की गणना के अनुसा...

e-shram card : श्रम कार्ड धारको के खाते मे आगए पहली किस्त के 1000 रुपए अगर आपकी पहली किस्त नहीं आयी तो जाने क्या है पैसा लेने का तरीका

e-shram card 

 e-shram card: जिनका पंजीकरण december 2021 तक हो गया था उन कार्ड धारकों के खातों में आ गए 1000 रुपए, अगर आपके खाते में नहीं आए पहले किस्त के  पैसे तो जाने पैसे पाने के उपाय

e-shram card statuses,e-shram card yojna
e-Shram card statuses

e-shram card statuses :

श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए योजना के  अंतर्गत नवंबर-दिसंबर महीने की किस्त उत्तरप्रदेश सरकार ने लोगों के बैंक खाते में भेज दी है. केंद्र सरकार के द्वारा हाल हि लॉन्च की गई योजना ई श्रम कार्ड  श्रमिक वर्ग  के नागरिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना काफी मददगार साबित हो रही है । इस योजना के अन्तर्गत उत्तरप्रदेश सरकार ने दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद भेजी है. दो करोड़ लोगों के खाते मे  1000rs की पहली किस्त लोगो के खाते मे भेज दी है। अगली किस्त का लोगों को है इंतज़ार जाने कब मिलेगा दूसरा किस्त ।

 e-shram portal पर registraition कितने लोगों ने कराया : 

  e-shram portal पर अब तक करीब 25 करोड़ लोगों ने कराया है. जिसमें अकेले 8 करोड़ लोग उत्तरप्रदेश से है, उत्तरप्रदेश सरकार ने पिछ्ले महीने लोगो के खाते मे पहली किस्त कि 1000 की धनराशि भेज दी है ।

दूसरी किस्त आने का समय  : second payment statuse ) -

जिन लोगों को पहली किस्त नहीं मिली है या जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ,ओ लोग अपना रजिस्ट्रेशन अब करा ले ताकी दूसरी किस्त मे उनको पैसा मिल सके । क्यूँ  यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च लास्ट तक दूसरी किस्त आजायेगी । मार्च मे चुनाव के नतीजे आने के बाद दूसरी किस्त भी आजायेगी ।

श्रम कार्ड के पैसे को कैसे चेक करें ( e-shram card payment check statuses )

E-shram card payment check - श्रम कार्ड का आपका पैसा आया कि नहीं इसको चेक करने के लिए आप श्रम पोर्टल पे लॉगिंग करके, पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है। 

या सबसे आसान तरीका आप अपना पासबुक बैंक मे अपडेट करा के भी जान सकते है कि आपका पेमेंट आया कि नहीं ।

श्रम कार्ड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन  कैसे करें - e-shram card portal registration -

  श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए सबसे पहले e-shram card portal  के  अधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in पर जाये  

अब नए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें ( Register on eSHRAM ) पे क्लिक करें ।

अब अपना आधार कार्ड का नंबर,बैक पासबुक नंबर, याद रहे कि आपका आधार आपके मोबइल नंबर से लिंक होना चाहिए ।

आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक otp आएगा ।

अब उस OTP को डालकर अपने अपने आधार और मोबइल को कन्फर्म करें ।

अब अपना नाम,पता,मोबाइल नंबर,और अन्य जानकारिया जो वहां मांगी जा रही है उसको भरे, उसके बाद पुनः दुबारा से आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को चेक करें कि आपके द्वारा दी गई। सारी जानकारियां सही है ।

अब सारी जानकारियां चेक करने के बाद सबमिट पे क्लिक करें । 

अब आपका Register कन्फर्म हो जाएगा । और आपके मोबइल पे मैसेज आजायेगा ।

अगर आप खुद से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते है तो इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं. और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

धनतेरस ( Dhanteras 2021) - इस बार धनतेरस पर बन रहा है शुभ संयोग, करें ये उपाय होंगे धन के देवता धनवंतरी खुश (2021 Dhanteras)

9th day नवरात्री 2021: महानवमी के दिन होती है माँ सिद्धिदात्री पूजा , कन्या पूजन का बिधान भी नवमी के दीन हि, पढ़ें क्या, है माँ कि पूजा बिधि और कन्या पूजन बिधि

Vaigra for female : महिलाओ का वियाग्रा - क्या है इसके खाने के फायदे और नुकसान