Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

e-shram card
e-Shram card statuses |
श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए योजना के अंतर्गत नवंबर-दिसंबर महीने की किस्त उत्तरप्रदेश सरकार ने लोगों के बैंक खाते में भेज दी है. केंद्र सरकार के द्वारा हाल हि लॉन्च की गई योजना ई श्रम कार्ड श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना काफी मददगार साबित हो रही है । इस योजना के अन्तर्गत उत्तरप्रदेश सरकार ने दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद भेजी है. दो करोड़ लोगों के खाते मे 1000rs की पहली किस्त लोगो के खाते मे भेज दी है। अगली किस्त का लोगों को है इंतज़ार जाने कब मिलेगा दूसरा किस्त ।
e-shram portal पर अब तक करीब 25 करोड़ लोगों ने कराया है. जिसमें अकेले 8 करोड़ लोग उत्तरप्रदेश से है, उत्तरप्रदेश सरकार ने पिछ्ले महीने लोगो के खाते मे पहली किस्त कि 1000 की धनराशि भेज दी है ।
E-shram card payment check - श्रम कार्ड का आपका पैसा आया कि नहीं इसको चेक करने के लिए आप श्रम पोर्टल पे लॉगिंग करके, पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है।
या सबसे आसान तरीका आप अपना पासबुक बैंक मे अपडेट करा के भी जान सकते है कि आपका पेमेंट आया कि नहीं ।
श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए सबसे पहले e-shram card portal के अधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in पर जाये ।
अब नए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें ( Register on eSHRAM ) पे क्लिक करें ।
अब अपना आधार कार्ड का नंबर,बैक पासबुक नंबर, याद रहे कि आपका आधार आपके मोबइल नंबर से लिंक होना चाहिए ।
आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक otp आएगा ।
अब उस OTP को डालकर अपने अपने आधार और मोबइल को कन्फर्म करें ।
अब अपना नाम,पता,मोबाइल नंबर,और अन्य जानकारिया जो वहां मांगी जा रही है उसको भरे, उसके बाद पुनः दुबारा से आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को चेक करें कि आपके द्वारा दी गई। सारी जानकारियां सही है ।
अब सारी जानकारियां चेक करने के बाद सबमिट पे क्लिक करें ।
अब आपका Register कन्फर्म हो जाएगा । और आपके मोबइल पे मैसेज आजायेगा ।
अगर आप खुद से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते है तो इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं. और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें