Karwa Chauth varat 2022 कब है 13 या 14 को ?

चित्र
  Karwa Chauth 2022 Date :-   करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाने वाला पर्व है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह पर्व सौभाग्यवती स्त्रियाँ मनाती हैं।  करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. Karwa chout varat 2022 Karwa Chauth 2022:  हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है. करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं.इस साल करवा चौथ पर शुक्र अस्त होने का प्रभाव है। इसलिए कहा जा रहा है कि पहली बार करवा चौथ रखने वाली महिलाएं इस बार से शुरुआत न करें। क्योंकि यह शुभ नहीं माना जा जा रहगा है । Karwa Chauth varat 2022 Kab hai : हिंदू पंचांग की गणना के अनुसा...

विश्वकर्मा पूजा 2022 जाने कब है पुजा और क्या है पुजा बिधि 2022 , श्री विश्वकर्मा चालीसा

 Vishwakarma jayanti 2022


Vishwakarma jaynti 2022-vishwakarma puja 2022 kab hai
Vishwakarma puja 2022

विश्वकर्मा पूजा 2022 - विश्वकर्मा जयंती 2022 -

  विश्वकर्मा जयंती हिंदू धर्म में  हिन्दुओं द्वारा बहुत् ही हर्शोल्लास के साथ मानाया जाता है।  भगवान विश्वकर्मा, दिव्य वास्तुकार के लिए उत्सव का दिन है ,भागवान विश्वकर्मा  को विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है।  यह हिंदू कैलेंडर की 'कन्या संक्रांति' पर पड़ता है ।  विश्वकर्मा पूजा को खास कर कारखानों और औद्योगिक क्षेत्रों में मनाया जाता है। इस दीन कारीगरों, शिल्पकारों, यांत्रिकी,  वेल्डर, द्वारा पूजा के दिन को श्रद्धापूर्वक पुजा पाठ किया जाता है। और सब लोग मिल कर बेहतर भविष्य, सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों और सबसे बढ़कर, अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। श्रमिक विभिन्न मशीनों के सुचारू संचालन के लिए भी प्रार्थना करते हैं। इस दीन आम लोग भी अपने गाडीयो की साफ साफायी कर के पुजा पाठ करते है ।

श्री विश्वकर्मा जयंती तारिख -

विश्वकर्मा जयंती  आम तौर पर हर साल 17 सितंबर को ही मानायी जाती है। इस साल भी 17 सितंबर को ही मानायी जयेगी ।
17 सितंबर 2022 दिन शनिवार को मनायी जयेगी ।

भगवान विश्वकर्मा का संक्षिप्त परिचय -

श्री विश्वकर्मा को स्वायंभु और विश्व का निर्माता माना जाता है।उन्होंने द्वारका के पवित्र शहर का निर्माण किया जहां श्री कृष्ण ने शासन किया, पांडवों की माया सभा, और देवताओं के लिए कई शानदार हथियारों का निर्माण किया । सोने की लंका का निर्माण उन्होंने ही किया था। इस लिये भगवान विश्वकर्मा को सृजन, निर्माण, वास्तुकला, औजार, शिल्पकला, मूर्तिकला एवं वाहनों समेत समस्त संसारिक वस्तुओं के अधिष्ठात्र देवता माना जाता है।

श्री विश्वकर्मा चालीसा

दोहा - श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊँ, चरणकमल धरिध्य़ान । श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण, दीजै दया निधान ।। जय श्री विश्वकर्म भगवाना । जय विश्वेश्वर कृपा निधाना ।। शिल्पाचार्य परम उपकारी । भुवना-पुत्र नाम छविकारी ।। अष्टमबसु प्रभास-सुत नागर । शिल्पज्ञान जग कियउ उजागर ।। अद्रभुत सकल सुष्टि के कर्त्ता । सत्य ज्ञान श्रुति जग हित धर्त्ता ।। अतुल तेज तुम्हतो जग माहीं । कोइ विश्व मँह जानत नाही ।। विश्व सृष्टि-कर्त्ता विश्वेशा । अद्रभुत वरण विराज सुवेशा ।। एकानन पंचानन राजे । द्विभुज चतुर्भुज दशभुज साजे ।। चक्रसुदर्शन धारण कीन्हे । वारि कमण्डल वर कर लीन्हे ।। शिल्पशास्त्र अरु शंख अनूपा । सोहत सूत्र माप अनुरूपा ।। धमुष वाण अरू त्रिशूल सोहे । नौवें हाथ कमल मन मोहे ।। दसवाँ हस्त बरद जग हेतू । अति भव सिंधु माँहि वर सेतू ।। सूरज तेज हरण तुम कियऊ । अस्त्र शस्त्र जिससे निरमयऊ ।। चक्र शक्ति अरू त्रिशूल एका । दण्ड पालकी शस्त्र अनेका ।। विष्णुहिं चक्र शुल शंकरहीं । अजहिं शक्ति दण्ड यमराजहीं ।। इंद्रहिं वज्र व वरूणहिं पाशा । तुम सबकी पूरण की आशा ।। भाँति – भाँति के अस्त्र रचाये । सतपथ को प्रभु सदा बचाये ।। अमृत घट के तुम निर्माता । साधु संत भक्तन सुर त्राता ।। लौह काष्ट ताम्र पाषाना । स्वर्ण शिल्प के परम सजाना ।। विद्युत अग्नि पवन भू वारी । इनसे अद् भुत काज सवारी ।। खान पान हित भाजन नाना । भवन विभिषत विविध विधाना ।। विविध व्सत हित यत्रं अपारा । विरचेहु तुम समस्त संसारा ।। द्रव्य सुगंधित सुमन अनेका । विविध महा औषधि सविवेका ।। शंभु विरंचि विष्णु सुरपाला । वरुण कुबेर अग्नि यमकाला ।। तुम्हरे ढिग सब मिलकर गयऊ । करि प्रमाण पुनि अस्तुति ठयऊ ।। भे आतुर प्रभु लखि सुर–शोका । कियउ काज सब भये अशोका ।। अद् भुत रचे यान मनहारी । जल-थल-गगन माँहि-समचारी ।। शिव अरु विश्वकर्म प्रभु माँही । विज्ञान कह अतंर नाही ।। बरनै कौन स्वरुप तुम्हारा । सकल सृष्टि है तव विस्तारा ।। रचेत विश्व हित त्रिविध शरीरा । तुम बिन हरै कौन भव हारी ।। मंगल-मूल भगत भय हारी । शोक रहित त्रैलोक विहारी ।। चारो युग परपात तुम्हारा । अहै प्रसिद्ध विश्व उजियारा ।। ऋद्धि सिद्धि के तुम वर दाता । वर विज्ञान वेद के ज्ञाता ।। मनु मय त्वष्टा शिल्पी तक्षा । सबकी नित करतें हैं रक्षा ।। पंच पुत्र नित जग हित धर्मा । हवै निष्काम करै निज कर्मा ।। प्रभु तुम सम कृपाल नहिं कोई । विपदा हरै जगत मँह जोइ ।। जै जै जै भौवन विश्वकर्मा । करहु कृपा गुरुदेव सुधर्मा ।। इक सौ आठ जाप कर जोई । छीजै विपति महा सुख होई ।। पढाहि जो विश्वकर्म-चालीसा । होय सिद्ध साक्षी गौरीशा ।। विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे । हो  हम बालक तेरे ।। मैं हूँ सदा उमापति चेरा । सदा करो प्रभु मन मँह डेरा ।। दोहा - करहु कृपा शंकर सरिस, विश्वकर्मा शिवरुप । श्री शुभदा रचना सहित, ह्रदय बसहु सुरभुप ।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

धनतेरस ( Dhanteras 2021) - इस बार धनतेरस पर बन रहा है शुभ संयोग, करें ये उपाय होंगे धन के देवता धनवंतरी खुश (2021 Dhanteras)

9th day नवरात्री 2021: महानवमी के दिन होती है माँ सिद्धिदात्री पूजा , कन्या पूजन का बिधान भी नवमी के दीन हि, पढ़ें क्या, है माँ कि पूजा बिधि और कन्या पूजन बिधि

Vaigra for female : महिलाओ का वियाग्रा - क्या है इसके खाने के फायदे और नुकसान